आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ मनाया गया होली का पर्व 


उमरिया - जिले में  होली का पर्व बडे धूमधाम एवं भाईचारे के साथ मनाया गया। उक्त अवसर पर युवाओ की टोलियों ने जमकर होली खेली एवं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली के पर्व की बधाई दी। होली के रंग में सभी एक रंग में रंगे नजर आ रहे थे। नगरवासियों ने होली के पर्व के अवसर पर एक दूसरें के गालों में रंग गुलाल लगाकर भाईचारें का संदेश दिया और जमकर होली खेली और आपसी बैर को भुलाया । होली का यह त्यौहार छोटे बच्चों, युवा, बुजुर्गो लोगो ने जमकर मनाया। होली में लोगों के गालों में इंद्रधनुषी छटां देखने को मिली। 
बच्चो दिखा खासा उत्साह 
नगर में होली पर्व को लेकर छोटे छोटे बच्चों में खासा उत्साह देखेन को मिला। होली के अवसर पर छोटे छोटे बच्चे अपनी पिचकारी में रंग बिरंगे रंग भरकर एक दूसरे पर मारकर होली मनाई और यह क्रम दिन भर जारी रहा । छोटे छोटे बच्चें अपने चेहरो पर मिक्की माउस, सुपर मैन, मोटू, पतलू आदि मुखौटे लगाए होली का पर्व मनाया और दूसरे मोहल्ले से आने वाले लड़कों को बुरा न मानो होली है कहकर खूब रंग लगाया। वही युवाओ ने होली के दिन बाक्स आदि लगाकर नाच गाकर होली का त्यौहार मनाया और सबको होली की बधाईयां प्रेषित की। इस अवसर पर ग्रामीणों क्षेत्रो ेमें फगुआ गीत गाए गए। नगर में भी विभिन्न वार्डो में फगुआ गीत का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने शिरकत फरमाकर गीत का आनंद उठाया। 
परीवा पर मनाई पिकनिक 
होली के दूसरे दिन नगर के युवाओ ने अपने दोस्तो के साथ परीवा पर रंग गुलाल खेला एवं पिकनिक का आनंद उठाया। इस अवसर पर लोग अपने परिवार वालो के साथ धार्मिक स्थलो ंपर पहुंचकर पिकनिक का आनंद उठाया। होली के दूसरे दिन सडको पर सन्नाटा पसरा रहा। 
चप्पे चप्प पर रही पुलिस की नजर  
होली दहन से लेकर परीवा तक पुलिस की पैनी नजर चप्पे चप्पे पर रही । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे नगर मे कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के उददेष्य से नगर के स्टेशन चौराहा, गांधी चौक, रणविजय चौक , जय स्तंभ चौक सहित अन्य जगहो पर पुलिस कर्मी तैनात थे पुलिस द्वारा होलिका दहन की रात से लेकर होली के दिन सायं काल तक नगर का भ्रमण किया गया ।  जिसका परिणाम रहा कि नगर मे किसी प्रकार की अप्रिय घटना नही घटी। जिसके लिए नगरवासियो ंने पुलिस टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
घरो मे बना लजीज पकवान  
होली  के सुअवसर पर घरो मे लजीज पकवान बनाये गये । जिसका सभी ने जमकर लुप्त उठाया। खासकर छोटे छोटे बच्चो में होली पर्व को लेकर अच्छा खासा उत्साह देखा गया। होली के अवसर पर लोगों द्वारा अपने घर के सामने साउण्ड बाक्स लगाकर होली गीत मे जमकर थिरके । वही नगर के बुजुर्गो ने फागुआ गीत गाकर होली मनाई ं।
भाई दूज पर बहनों ने किया भाईयों को टीका 
इसी होली के तीसरें दिन भाई एवं बहनों के प्रेम का प्रतीक भाईदूज पर बहनों ने अपने भाईयों का टीका किया  एवं उनकी पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बहनों द्वारा अपने भाईयों के जीवन की सुख समृद्धि एवं लंबी आयु की कामना भगवान से की गई। वही इस अवसर पर भाईयों ने भी अपनी बहनों को टीका के बदले उपहार भेंट किया। भाईदूज का यह त्यौहार पाली, नौरोजाबाद, मानपुर , चंदिया में भी मनाया गया।  विकासखण्डों में भी खेली गई होली इसी तरह जिले के चंदिया, मानपुर, पाली, नौरोजाबाद , चंदिया सहित ग्रामीण अंचलों में रंगो का त्यौहार आपसी भाईचारें के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोगों द्वारा एक दूसरें के गालों में गुलाल आदि लगाकर एक दूसरें को होली के पर्व की बधाईयां दी और आपसी बैर को भुलाकर एक दूसरे के साथ होली खेली। इस दौरान पुलिस बल तैनात रहा।