उमरिया - फरियादी इम्तियाज खान सिक्योरिटी गार्ड पिनौरा कालरी नौरोजाबाद के द्वारा दिनांक 12.03.2020 को एक लिखित आवेदन पत्र कालरी परिसर से कॉपरध्तांबा केबिल तार 30 मीटर कीमती 60000.00 रूपये का अज्ञात चोरों द्वारा दिनांक 01.03.2020 से 11.03.2020 के मध्य चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर से थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रं. 81/2020 धारा 379 भादवि लो0संपत्ति नुक0निवा0अधि0 1984 की धारा 3ध्4 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था जो पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा एवं अति0पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह के दिशा-निर्देश एवं अनु0विभागीय अधिकारी पुलिस पाली अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नौरोजाबाद राकेश उइके के द्वारा टीम गठित कर उपनिरी0 आर0एस0 मिश्रा, आर. 241 महेश मिश्रा, आर. 149 मोहित सिंह को प्रकरण की विवेचना सुपुर्द किये जाने पर उपनिरी0 आर0एस0 मिश्रा द्वारा अपनी टीम के साथ 24 घंटे के भीतर ही आरोपी चिन्टू उर्फ संदीप प्रजापति निवासी नौरोजाबाद व सुशील चौधरी पिता गुन्नू चौधरी उम्र 30 साल निवासी कुदरी के द्वारा अपराध घटित करना पिनौरा कालरी से इलेक्ट्रिक तांबा तार 15 - 15 फिट के दो केबल वजनी 48 किलोग्राम कीमती 60000.00 रूपये का चोरी किया जाना पाया गया जो आरोपी सुशील कुमार चौधरी के कब्जे से करीबन 25 किलो तांबा तार कीमती 30000.00 रूपये का बरामद किया जाकर दिनांक 13.03.2020 को गिरप्तार कर पेश न्यायालय किया जा रहा है । मामले का एक अन्य आरोपी घटना कारित कर फरार है जिसकी पता तलाश की जा रही है । उपरोक्त आरोपी पूर्व में भी थाना के अपराध क्रं. 42/20 धारा 457 380 ताहि में बैटरी चोरी का आरोपी है । आरोपी की गिरप्तारी में थाना नौरोजाबाद से उनि0 आर0एस0 मिश्रा, आर. 241 महेश मिश्रा, आर. 149 मोहित सिंह का विशेष योगदान रहा है। विदित हो कि श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के आगमन से ही लगातार अपराधियों पर नकेल कसने का कार्य पुलिस द्वारा किया जा रहा है विशेषत: इस वर्ष थाना नौरोजाबाद में कुल 06 अपराध चोरी के पंजीबद्ध हुये हैं जिनमें सभी में आरोपियों की गिरप्तारी की जाकर माल बरामद किया गया है व इसके अतिरिक्त नशा कारोबारियों पर भी जबरजस्त कार्यवाहियां की जा रही हैं जिसकी आमजन मानस द्वारा काफी सराहना की जा रही है, व अपराधियों पर पुलिस का जबरजस्त डर बना हुआ है ।
आरोपी को गिरप्तार कर किया माल बरामद