अज्ञात कारणो से वृद्ध की मौत


उमरिया - चंदिया के ग्राम मड़वा निवासी महेश तिवारी उर्फ ललई चंदिया राई पिराने के लिए चंदिया स्टेशन आये थे । चक्की के सामने बैठे थे , जो अचानक गिर पड़े और उनकी मृत्यु हो गई ।प्रवेश अग्रवाल द्वारा 108 को सूचना दी गई लेकिन 108 आधे घंटे बीत जाने के बाद भी नही आ पाई।चंदिया थाने में सूचना दी गई और तुरंत मौके पर टी.आई.ऐम.एल.वर्मा अपने पुलिस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे।मृतक के घर वालों को सूचना दे दी गई।