अज्ञात वाहन की ठोकर से वृद्ध की मौत


उमरिया-  चंदिया थाना अंतर्गत चंदिया कटनी हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से चंद्रशेखर कुशवाहा पिता राम विलास कुशवाहा निवासी छपरवाह कला सेमदारी की मौत हो जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी अनुसार मृतक चंदिया बाडार से सामान लेकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही चंदिया कटनी हाईवे पर पहुंचा पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दिया और वाहन फरार हो गया।मौके पर चंदिया पुलिस टी आई एम ण्एलण्वर्मा अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंच कर पंचनामा करवाया।पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।