अमोल आश्रम धाम में अखंड मानस पाठ चौबीसा का समापन


उमरिया - अमोल आश्रम धाम में विगत वैशाख पूर्णिया से अमावस्या पूर्णिमा अखंड तुलसीकृत मानस पाठ चौबीसा कीर्तन श्री श्री 108 श्री भगत गिरी (बच्चू महाराज) जी के सानिध्य में हर अमावस्या पूर्णिमा को चलते आ रहे, जिसका पूर्णाहुति वैशाख पूर्णिमा को होनी है । जिसके तहत आज होली का शुभ अवसर पावन पर्व में भव्य कलश यात्रा 108 कलश यात्रा के साथ गाजे बाजे के साथ निकाली गई। यह कार्यक्रम की अध्यक्षता आश्रम श्री महाराज थाना पति पुजारी, कोठारी ,करवारी र्कोतवाल, ये सभी संत समागम की अध्यक्षता में निकाली गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कीर्तन मंडली ग्राम सिमरिहा के विजय सिंह , रामखेलावन सिंह, रतन सिंह ,रणविजय सिंह, विरजन सिंह, बुद्धसेन सिंह मरावी,( अमनी पिपरिया) से एवं महिला मंडल उर्मिला सिंह इंद्र बतीसिंह, पारा बाई ,गुलाब बाई, सुमित्रा बाई, राधा बाई, का कलश यात्रा एवं अखंड मानस कीर्तन में सहयोग रहा।