अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विशेष ग्राम सभा सबला महिला सभा का होगा आयोजन


उमरिया - आयुक्त महिला एवं बाल विकास विभाग मप्र भोपाल द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को विशेष ग्राम सभा सबला महिला सभा के आयोजन के संबंध में निर्देश जारी किए गए है। ग्राम सभाओ के आयोजन का उददेश्य बालिकाओ को जन्म लेने , शिक्षा, पानी, सुरक्षित रहने और जीवन के हर क्षेत्र में आगें बढने का अधिकार मिले , के लक्ष्य के साथ प्रदेश सरकार कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा बेटी केन्द्रित कई योजनाएं जैसे बेटी बचाओ अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडो अभियान, सशक्त वाहिनी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, गर्भवती माताओ की देखभाल एवं संस्थागत प्रसव हेतु प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना , पांचवे मंगल दिवस पर नव विवाहितों को सलाह एवं गुड्डा गुड्डी बोर्ड का संचालन कर रही है। ग्राम सभा के माध्यम से आम जन को पीसी पीएनडीटी एक्ट की जानकारी देने, गर्भवती माताओ के शीघ्र पंजीयन , गर्भावस्था के नौ माह में 4 चेकअप एवं संस्था गत प्रसव को बढाने , बेटियो के जन्म पर उत्सव मनाने आदि जैसी कार्यवाहियां की जानी है। इसके साथ ही आगनबाडी केन्द्रों में बालिकाओ की उपस्थिति बढाने, शाला पूर्व शिक्षा, स्कूलों मे प्रवेश, शौचालयो की उपलब्धता  , प्रत्येक स्तर पर ड्राप आउट पर निगरानी रखना, गांव के माहौल को बालिकाओं के सुरक्षा युक्त बनाना, बेटियो के संरक्षण एवं सुरक्षा हेतु विशिष्ट कार्य करने वालों का सम्मान , विशेश कार्य करने वाली बेटियों का सम्मान , विधवा विवाह करने एवं करानें वालो का सम्मान आदि जैसी गतिविधियां आयोजित की जाएगी।