अतिक्रमण कर रिसोर्ट बनाने वाले 9 रिसोर्ट और होंगे जमीदोज




उमरिया जिले के विश्वविख्यात बाँधवंगढ टाइगर रिजर्व में  अतिक्रमण तथा सेंसटिव जोन के नियमों का पालन नही करनें वाले 11  होटल एवं रिसोर्ट संचालकों के विरूद्ध कडी कार्यवाही के आदेश बीते दिनों जिला प्रशासन द्वारा जारी किए गए थे जिसका पालन नही करने पर शुक्रवार को राजस्व विभाग के अमले ने विधायक संजय पाठक के साइना सहित वाइल्ड फ्लावर रिसोर्ट में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही करते हुए तकरीबन 6 एकड सरकारी भूमि अतिक्रमणकारी भूमाफियायो के चंगुल से आजाद कराई थी, शुक्रवार को दो रिसोर्ट मालिको के ऊपर कार्यवाही के बाद बाँधवंगढ में अन्य 9 रिसोर्ट जिसमे ग्रीन वुडएकिंग्स लॉज, बांधव मेडोज ताला,  पलाश कोठी ताला तथा जंगल मंत्रा शामिल हैं में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगीएसूत्रों की माने बाँधवंगढ के महज ताला ग्राम भूमाफियायो ने हजारों एकड वन एवं राजस्व भूमि जमीन पर अतिक्रमण किया गया हैएबहरहाल प्रशासन की इस मुहिम से भू.माफियाओ में हडकंप की स्थित बनी हुई है ।