बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व सहित प्रदेश के सभी सरंक्षित वन क्षेत्र में पर्यटन पर रोक


उमरिया। विश्वप्रसिद्ध बाँधवंगढ़ टाइगर रिजर्व सहित मुकुंदपुर चिडिय़ाघर एवं प्रदेश के सभी सरंक्षित वन क्षेत्रों में में 20 मार्च से 31 मार्च तक पर्यटन पर रोक लगा दी गई है। पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ राजेश श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक कोरोना वायरस के प्रसार पर नियंत्रण की दृष्टि से तथा नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल प्रधानमंत्री कार्यालय भारत शासन द्वारा जारी आदेश के परिपालन में वन्य प्राणी सरंक्षण अधिनियम 1972 की धारा 27 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक प्रदेश के समस्त सरंक्षित क्षेत्रो, मुकुंदपुर चिडिय़ाघर पर्यटन हेतु पूर्णत: बंद किये जाते हैं। कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश के स्कूल कालेज बंद कर दिए गए है