उमरिया - कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर कलेक्टर द्वारा सी एम हेल्पलाईन, समय सीमा के पत्रों, जनसुनवाई, वरिष्ठ कार्यालयों से आने वाले पत्रों सहित हितग्राही मूलक योजनाओ के संबंध मे समीक्षा की। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंकित अस्थाना अनुविभागीय अधिकारी बांधवगढ़ अनुराग ंिसह, एसडीओपी पुलिस के के पाण्डेय सहित अन्य जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर सोमवंशी ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला परिवहन अधिकारी एवं कृषि विभाग की योजनाओं में अपेक्षित प्रगति नही आने पर उप संचालक कृषि को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान नगर में निर्माणाधीन आडीटोरियम एवं पार्क निर्माण की समीक्षा की गई जिसकी धीमी प्रगति पर संबंधित ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड करनें के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए गये।
बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई जिसमें राजस्व विभाग की 333, पंचायती राज की 264, उर्जा विभाग की 258, खाद्य आपूर्ति विभाग की 129, मध्यप्रदेश राष्ट्रीय उद्यान की 126, संस्थागत वित्त की 114, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग की 103, मनरेगा की 91, फसल बीमा कृषि कल्याण विभाग की 74, लोक स्वास्थ्य की 73 , वन विभाग की 59 सहित अन्य विभागो ंकी शिकायत लंबित पाई गई। जिस पर कलेक्टर ने समय सीमा में लंबित शिकायतों का निराकरण करनें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।
समस्त रेस्ट हाउसो को सुसज्जित करें
बैठक में कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के ध्यान मे यह बात आई है कि जिले के विभिन्न विभागों के रेस्ट हाउस साफ सुथरे नही होने से बाहर से आने वाले अतिथियों पर विपरीत प्रभाव पडता है। इसे दृष्टिगत रखते हुए उन्होंने जल संसाधन एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियो से कहा है कि वे अपने विभागीय विश्राम गृहों को सुसज्जित करे। जिसमें शौचालय , बिजली , साफ सफाई, पंखे, रसोई एवं कमरे शामिल है। उन्होंने कहा कि ठहरने वाले व्यक्तियों से शासन द्वारा निर्धारित नियमानुसार किराया वसूल करे।
बैठक में अनुपस्थित एवं कार्य मे प्रगति न लाने वालो को थमाया नोटिस