उमरिया - जीवन तो जीवन होता है चाहे वह पुरूष का हो या महिला का समाज का संचालन महिला एवं पुरूष के सहयोग से ही संभव है। समाज एवं देश के विकास में दोनो की समान भागीदारी है। इसलिए समाज को बेटा बेटी के प्रति समान नजरिया रखना चाहिए। उक्त आशय के विचार अंतर्राष्ट्रीय पखवाडा अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित बेटी बचाओ बेटी पढाओ पोषण जागरूकता सप्ताह तथा स्वच्छता सेवा मिशन के तहत आयोजित रणविजय प्रताप ंिसह उमरिया मे आयोजित कार्यक्रम को ंसबोधित करते हुए उत्कृष्ट महाविद्यालय के प्राचार्य डा अभय पाण्डेय ने व्यक्त किए। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डा0 एम एन स्वामी, सहायक संचालक दिव्या गुप्ता, सीडीपीओ प्रदीप नारायण मिश्रा, महाविद्यालय के प्रध्यापक हेमलता , रमेश कोल, एन एस प्रभारी अरविंद बडकडे, लक्ष्मी साहू, हिमांशी सिंह, राकेश मिश्रा जिला समन्वयक तथा स्वेता तिवारी ब्लाक समन्वयक संरक्षण अधिकारी सविता परस्ते उपस्थित रहे।
प्रध्यापक डा0 एम एन स्वामी ने कहा कि आज महिलाएं घर के भीतर से लेकर देश के विकास में हर क्षेत्र में अपनी अहम भूमिका निभा रही है। महिलाओं के अधिकार संपन्न होने से विकास को गति मिलती है। समाज में सभी को महिलाओं के प्रति आदर भाव रखना चाहिए। सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास दिव्या गुप्ता ने कहा कि महिला एवं पुरूष जीवन रूपी गाड़ी के दो पहिए है । दोनो के विकास से ही समाज एवं देश का विकास संभव है। समाज को अंतर मन से इस भावना को स्वीकार करना चाहिए। इस अवसर पर उन्होंने महिलाओं के विकास हेतु संचालित योजनाओं लाडली लक्ष्मी योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, लाडो अभियान , शासकीय सेवाओं में विभिन्न पदों पर आरक्षण की व्यवस्था, कुपोषण अभियान , टीकाकरण अभियान आदि के ंसबंध मेें जानकारी दी। कार्यक्रम में गजाधर गुप्ता ,अजय कुमार भिवानिया, रंजना गौतम ने भी अपने उदबोधन एवं कविता पाठ से महिलाओ के सशक्तिकरण के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं अभियान के तहत हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले में प्रवीण्य सूची मे आने वाले 29 बालिकाओं का सम्मान किया गया। पुरस्कार प्राप्त करने वाले मेधावी छात्राओं में अर्पण गुप्ता माता सरोज गुप्ता, पिता गजाधर गुप्ता अशासकीय नव ज्योति हायर सेकेण्डरी मानपुर ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया । यशु तिवारी माता रंजना गौतम पिता सतीशकांत तिवारी अशा0सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल चंदिया ने 90.6 प्रतिशत अंक, अदिति गौतम माता संगीता गौतम पिता जनार्दन प्रसाद गौतम अशा0 नव ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल मानपुर ने 90.2 प्रतिशत, संजीवनी श्रीवास्तव माता सुभा श्रीवास्तव पिता दिनेश कुमार श्रीवास्तव ने अशा0 ब्रम्हर्षि बावरा हायर सेकेण्डरी स्कूल उमरिया ने 90 प्रतिशत अंक शामिल है। इसी तरह कक्षा 10 की जिला स्तरीय प्रवीण्य सूची में स्थान बनाने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया जाकर उनके खाते में पांच हजार रूपये की राशि स्थानांतरित की जाएगी। जिन छात्राओं को सम्मानित किया जाना है उनमें जयश्री मिश्रा माता रश्मि मिश्रा पिता जय कुमार मिश्रा अशा0 अमर ज्योति हाई स्कूल दमोय 80.3 प्रतिशत, स्नेहा त्रिपाठी माता स्वाती त्रिपाठी पिता धु्रव कुमार त्रिपाठी अशा0 सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल में 80.2 प्रतिशत, मानसी शुक्ला माता प्रतिमा शुक्ला पिता गजानंद प्रसाद शुक्ला अशा0 सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल मानपुर तथा श्रेया विश्वकर्मा माता उषा देवी विश्वकर्मा पिता ओम प्रकाश विश्वकर्मा अशासकीय सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल पाली ने 89.8 प्रतिशत, प्रांजलि गुप्ता माता चित्रा गुप्ता पिता जय प्रकाश गुप्ता अशा0 नव ज्योति हायर सेकेण्डरी स्कूल मानपुर ने 79.7 प्रतिशत अंक प्राप्त किए ।
***************************
बेटी बचाओ - बेटी पढाओ अभियान का आयोजन संपन्न