उमरिया - जिला प्रशासन द्वारा भू माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तारतम्य में गत 19 मार्च को भू माफिया के विरुद्ध शासकीय भूमि में अतिक्रमण किये जाने एवं निर्माण कार्य के संबंध में सक्षम अनुज्ञा न लिए जाने के संबंध में राजस्व एवं नगरपालिका की संयुक्त टीम द्वारा तीन दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही के सम्बंध में जारी नोटिस का निर्धारित अवधि में जवाब प्रस्तुत न किये जाने अथवा जवाब असंतोषजनक होने की स्थिति में दुकानों को तोडऩे एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी। उक्त कार्यवाही के दौरान मौके पर तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह,नजूल तहसीलदार कोमल रैकवार,मुख्य नगरपालिका उमरिया शशि कपूर गढ़पाले, राजस्व निरीक्षक उमरिया, उपयंत्री देवल सिंह सहित अन्य अमला उपस्थित रहा।
भू माफिया पर प्रशासन ने की कार्यवाही