उमरिया - उतर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल इलाहाबाद-फाफामऊ के बीच दोहरीकरण का कार्य करने के लिए एवं पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेलवे मंडल में दोहरीकरण का कार्य करने के लिए कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।उतर रेलवे के लखनऊ रेल मंडल इलाहाबाद-फाफामऊ रेलवे स्टेशनों के बीच दोहरीकरण एवं आधुनिकीकरण का कार्य करने के लिए दिनांक 16 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक किया जायेगा। इसी प्रकार पूर्वोत्तर रेलवे के बनारस रेलवे मंडल में भी दोहरीकरण का कार्य दिनांक 25 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक किया जायेगा। इसके फलस्वरूप कुछ एक्सप्रेस गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली कुछ गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। जिसमें 15 मार्च से 07 अप्रैल, 2020 तक छपरा से चलने वाली 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी। 16 मार्च से 08 अप्रैल, 2020 तक दुर्ग से चलने वाली 15150 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस रदद रहेगी। इसी तरह परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियों में 19, 26 मार्च, 2020 एवं 02 अप्रैल, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18205 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग इलाहाबाद छिवकी-जिवनाथपुर-बनारस-शाहगंज हेकर चलेगी। 21, 28 मार्च, 2020 एवं 04 अप्रैल, 2020 को नौतनवा से चलने वाली 18206 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-बनारस-जिवनाथपुर-इलाहाबाद छिवकी हेकर चलेगी। 03, 04, 06 एवं 07 अप्रैल, 2020 को बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग बलिया-मऊ जंक्शन-शाहगंज हेकर चलेगी। 02, 03, 05 एवं 06 अप्रैल, 2020 को गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया- बरौनी एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया हेकर चलेगी। 4 अप्रैल, 2020 को दुर्ग से चलने वाली 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस को परिवर्तित मार्ग शाहगंज-मऊ जंक्शन-बलिया हेकर चलेगी। आम जनता की सुविधा के लिये किये जा रहे ऐसे विकास कार्यो के लिए रेल प्रशासन रेल यात्रियों एवं आम जनता से सहयोग की आशा करता है।
छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस आज से 7 अप्रैल तक रहेगी रद्द