दहेज के लिए ससुराल पक्ष कर रहा प्रताडि़त, पुलिस अधीक्षक से हुई शिकायत


उमरिया - कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बडेरी निवासी करूणा विश्वकर्मा ने विगत दिवस पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए बताया कि पति , सास, सुसर, के द्वारा दहेज की मांग को लेकर आये दिन मारपीट एवं गाली गालौच की जा रही है, एवं प्रताडि़त किया जा रहा है। इसके साथ ही बीते दिवस प्रार्थियां के उपर मिट्टी तेल डालकर मारने का भी प्रयास किया गया। जिन पर उचित कार्यवाही की जाने की मांग पीडि़ता के द्वारा की गई है। 
यह है मामला
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार करूणा विश्वकर्मा पति ब्रज मोहन विश्वकर्मा ने शिकायत करते हुए बताया कि प्रार्थियां का विवाह ग्राम बडेरी निवासी ब्रज मोहन विश्वकर्मा से 20 अप्रैल को 2019 को हिंदू रीति रिवाज के साथ ग्राम सरवाही थाना अमरपाटन जिला सतना में संपन्न हुआ था। विवाह पश्चात प्रार्थियां अपने मायके ग्राम सरवाही से ग्राम बडेरी अपने पति के घर आ गई। दो माह तक ठीक रहा। उसके बाद प्रार्थियां के पति ब्रज मोहन विश्वकर्मा व उसके भाई ब्रज किशोर विश्वकर्मा , सास चंपा बाई व ससुर मइयालाल विश्वकर्मा द्वारा दहेज को लेकर आये दिन मारपीट करने लगे तथा प्रताडित किया जाने लगा एवं गाली गालौच की जाने लगी। उनके द्वारा कहा जाता है कि शादी में दहेज कम दिया गया । प्रार्थियां से सोने की अंगूठी, चैन व एक मोटर सायकल की मांग की जा रही है । विगत 23 जनवरी 2020 को मिट्टी का तेल डालकर प्रार्थियां को जलाने का प्रयास किया गया। जिससे प्रार्थियां से भागकर अपनी जान बचाई।