उमरिया - अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला उमरिया द्वारा जिले के सभी इकाइयों में एवीबीपी के कार्यकर्ताओं द्वारा 12वी एवं 10वी के पेपेर के परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी परीक्षार्थियों को तिलक लगा कर स्वागत,उत्साह वर्धन किया गया और उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना कि एवं शुभकामनाएं दी गई । जिसमे छात्र नेता हिमांशु तिवारी के नेतृत्व में किया गया एवं बताया गया कि एबीवीपी हमेशा छात्र हित मे कार्य करती आई है और नए नए आयाम एवं कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को संबोधित,उत्साहवर्धन किया है।क्योकि ये विद्यार्थी आने वाले देश के भविष्य है। इस कार्यक्रम के माध्यम से एबीवीपी छात्र छात्राओं का मनोबल बढ़ाना है।जिसमे मुख्य रूप पूर्व जिला संयोजक नितिन बशानी,जिला संयोजक हिमांशु तिवारी,जिला कार्यालय मंत्री सचिन पांडेय, नगर मंत्री राहुल खरे,नगर सहमंत्री उत्कर्ष माथुर, नगर स्टूडेंट फॉर डेवेलपमेंट प्रमुख सुनैना कोल, सहमंत्री नीरज साहू,रोशनी सिंह राजपूत,निधि महोबिया, सहमंत्री रानी राठौर,ओम अग्रवाल,शैलेन्द्र शुक्ला,फिरदौश खान,प्रीतम साहू,रेनू हस्तगेंन, प्रेरणा तिवारी,उर्वशी माथुर,रजनी चौधरी,सपना गुप्ता,आसानी यादव,शिवराम सिंह,एवं जिले के सभी इकाइयों के दायित्ववान कार्यकर्ता उपस्थित रहे
एबीवीपी ने किया नई पहल का आरम्भ