उमरिया- जिले के बिरसिंहपुर पाली में स्थित शक्तिपीठ माता बिरासिनी मंदिर व उचेहरा गांव में स्थित ज्वालाधाम में आज से 31 मार्च तक समस्त श्रद्धालुओ के दर्शन और पूजन के लिए प्रशासन ने रोक लगाते हुए अपील किया है कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव और सतर्कता को लेकर यह कदम उठाये गए है अत: सभी जनमानस अपने अपने घर से पूजा आराधना करें। गौरतलब है कि आगामी 25 मार्च से नवरात्र आरम्भ हो रहा है जो 2 अप्रैल तक चलेगा। ऐसे मौके पर देश प्रदेश के कोने कोने से यहाँ दोनो शक्तिपीठ में भक्तजन भारी संख्या में दर्शन और पूजन के लिए आते है वही चौत्र नवरात्र को पाली नगर में लगने वाले प्राचीन मेला का भी आनंद लेते है जिस मेले के आयोजन को भी अभी रोक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि माता बिरासिनी मंदिर व ज्वालाधाम देश प्रदेश में अपनी महिमा के नाम से विख्यात है।
घर से ही करें माता की आराधना,प्रशासन ने की अपील,माता बिरासिनी मंदिर में दर्शन पूजन प्रतिबंधित