घरेलू विवाद को लेकर पति ने कर दी थी पत्नी की हत्या, आरोपी गिरफ्तार


उमरिया- चंदिया थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 3 में पति ने घरेलू विवाद को लेकर अपनी पत्नी पर कुल्हाडी से हमला कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना 10 मार्च की है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद आरोपी पति को 15 मिनट में घेराबंदी करते हुए पकड़ लिया गया। 
यह है मामला 
इस ंसबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार चंदिया के वार्ड क्रमांक 3 निवासी राम कुमार साहू द्वारा अपनी पत्नी विद्या बाई पर घरेलू विवाद को लेकर कुल्हाडी से हमला कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई।  घटना के बाद पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस उमरिया के. के. पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे मात्र 15 मिनट मे चंदिया पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मौके मे जाकर पकडा गया एवं थाना चंदिया मे अपराध क्रमांक 50ध्20 धारा 302 ताहि0 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।इस कार्यवाही में थाना चंदिया के निरीक्षक श्री एम. एल. वर्मा, उनि0 मुकेश मसकोले, सउनि0 सोनालाल ठाकुर, प्रआर, - अब्दुल सलीम, आर0- विनय साहू, आर0- उपेन्द्र सिंह सिकरवार, आर0 हिमांशू पाण्डेय की सराहनीय भूमिका रही।