उमरिया - आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने करकेली जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत खोह में जलाशय के किनारें चौपाल लगाकर ग्रामीणों से शासन द्वारा विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास की किस्त प्राप्त होने , पेंशन योजनाओं के भुगतान , मनरेगा अंतर्गत लंबित मजदूरी भुगतान , खाद्यान्न वितरण , राजस्व से ंसबंधित ऋण पुस्तिका वितरण , अविवादित नामांतरण, फौती नामांतरण, शौचालय के लंबित भुगतान आदि के संबध्ंा में जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने ग्राम खोह में निर्मित की जा रही सुदूर सडक योजना का कार्य शीघ्र पूर्ण करानें , निर्माणाधीन डब्ल्यूएसटी तालाब का कार्य पूर्ण करानें तथा ग्रामीणों द्वारा पेयजल की समस्यां बताए जानें पर नये हैण्डपंप का उत्खनन करानें के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभिन्न प्रकार की पेंशनों का नियमित भुगतान सुनिश्चित करानें , राशन कार्ड से संबंधित प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने तथा जल संसाधन विभाग द्वारा बनाये जा रहे सिंचाई जलाशय में जिन किसानों की जमीन अधिग्रहित की गई है का मुआवजा भुगतान करानें के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने किया जलाशय निर्माण का गहन निरीक्षण
निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण
कलेक्टर ने जल संसाधन विभाग द्वारा 21 करोड रूपये की लागत से जिसमें जलाशय निर्माण की लागत 13 करोड़ रूपये तथा भू अर्जन एवं वन भूमि मुआवजा हेतु 8 करोड़ रू0 शामिल है का निरीक्षण किया। उन्होंने जलाशय क्षेत्र का भ्रमण कर कार्य के प्रगति की जानकारी ली। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आर सी तिवारी ने बताया कि जलाशय निर्माण का कार्य 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसी तरह 12 किमी लंबी नहर का निर्माण किया जाना है जिसमें से 6 किमी नहर की खुदाई का कार्य पूरा कर लिया गया है। यह जलाशय जून 2020 तक तैयार हो सकेगा। जलाशय के बन जाने से चार ग्रामों में 594 हे0 भूमि की सिंचाई हो सकेगी। जिसमें ग्राम कल्दा के खोह एवं गाची टोला , विशनपुरा , झीना एवं टकटई ग्राम के किसान लाभान्वित होगे। कलेक्टर ने खोह जलाशय का निरीक्षण किया । कार्यपालन यंत्री जल संसाधन आर सी तिवारी से जलाशय निर्माण की तकनीकी जानकारियों तथा नहर निर्माण के ंसबंध में जानकारी प्राप्त की। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री जल संसाधन , सहायक यंत्री जल संसाधन कमलाकर सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली, उपयंत्री पयासी उपस्थित रहे।
ग्राम खोह में कलेक्टर ने लगाई चौपाल