ग्राम पंचायत देवरी मजरा में 12 व्यक्तियों की गई जांच


उमरिया - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के ग्राम देवरी में 12 व्यक्ति जिले से बाहर , अन्य जिला, प्रांत मे कार्य करते आये हुए थे। जिस पर  कोविड 19 के तहत  स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्राम देवरी मजरा मे जाकर डा दीपक द्विवेदी , भानु विश्वकर्मा, बीपीएम करकेली आर के खंभर, ओवमती पाल आशा कार्यकर्ता के द्वारा जांच की गई । सभी नार्मल स्थिति में पाये गये।इस दौरान ग्राम के सरपंच  एवं पंच उपस्थित रहे। 
जिला अस्पताल में की गई 234 लोगो की जांच
इसी तरह मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि जिला चिकित्सालय में गत दिवस 234 लोगों की जांच की गई जिसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण नही पाये गये ।