उमरिया - जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे ने बताया कि जिले मे हाई स्कूल की अंग्रेजी विषय की परीक्षा 46 परीक्षा केन्द्रो ंके माध्यम से संपन्न हुई। जिसमें कुल 11209 परीक्षार्थी दर्ज थे जिनमे से 10822 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वहीं 387 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
उन्होने बताया कि परीक्षा केंद्र शासकीय उमावि बिजौरी 341014 मे कार्यालय संयुक्त संचालक लोक शिक्षण शहडोल के निरीक्षण दल द्वारा एक नकल प्रकरण दर्ज किया गया है जिसका अनुक्रमांक 103428544 है। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा व्यवस्था एवं संचालन मण्डल के निर्देशानुसार एवं व्यवस्थित पाई गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस बल तैनात पाया गया। परीक्षा केंद्रों पर 144 धारा लगाने के फलस्वरूप बाह्य भीड एवं असामाजिक तत्वों की भीड़ नही थी।
परीक्षा के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने हायर सेकेण्डरी स्कूल बन्नौदा तथा कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग द्वारा कन्या हायर सेकेण्डरी स्कूल मानपुर का का निरीक्षण किया जहां परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होना पाया गया।