जिला होमगार्ड कार्यालय में कोरोना वायरस के बचाव के संबंध में दिया गया  प्रशिक्षण



उमरिया - कोरोना वायरस के मुख्य लक्षण बुखार आना, सिर दर्द, नाक बहना, जुकाम , खांसी, संास लेने मे तकलीफ, गले मे खरास, सीने मे जकडन आदि हो सकती है। इन लक्षणों को नजर अंदाज न करते हुए तुरंत मास्क पहने और चिकित्सा सुविधा लें।  सावधानी बरतने से न केवल पीडित व्यक्ति की सुरक्षा होगी बल्कि और भी लोग संक्रमण से बच सकेगे। नोडल अधिकारी अनिल सिंह ने गत दिवस जिला मुख्यालय स्थित होमगार्ड कमाण्डेंड कार्यालय में जिला होमगार्ड कमाण्डेंट उरवेशी की उपिस्थति में प्रशिक्षण के दौरान यह जानकारी दी गई। 
 आपने बताया कि कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण बुखार आना, सिर दर्द होना, नाक बहना, जुकाम , सांस लेने मे तकलीफ, गले में खरास, सीने में जकडन आदि है। कोरोना वायरस से बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति के निकट संपर्क मे आने से बचे। नियमित रूप से दिन में कई बार हाथों को साबुन एवं साफ पानी से धोएं। बिना हाथ धोएं अपनी आंख एवं नाक को न छुएं। संक्रामक सामग्रियों के संपर्क मे आने के बाद आंख या नाक छूने से बचे। छींकते व खासते समय नाक और मुंह को ढंके। हाथ मिलाने की बजाय नमस्ते करे। खुले और असुरक्षित खाद्य पदार्थो का सेवन नही करे। जिस व्यक्ति को खांसी, बुखार या जुकाम के लक्षण हो तो उससे दूरी बनाकर रखे। संक्रामक व्यक्ति खुली जगह मे छींकने एवं खांसने से बचे।