जिले में एमपी आनलाईन कियोस्क के माध्यम से किसानो को दी गई भू अभिलेख की प्रतियां


उमरिया - प्रदेश सरकार द्वारा किसानों को भू अभिलेख की प्रतियां आसानी से उपलब्ध करानें हेतु निर्धारित शुल्क जमा कर एम पी आनलाईन कियोस्क के माध्यम से उपलब्ध करानें का निर्णय लिया गया है। इसी तारतम्य में जिले में किसानों को एमपीलाईन के माध्यम से भू अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। जिला मुख्यालय में शिवम कम्प्यूटर से भू अधीक्षक अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा की उपिस्थति में किसान राज कुमार पिता रामप्रताप को भू अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक रामचंद्र पाण्डेय, बैसाखूराम, प्रजापति, पटवारी विकास त्रिपाठी, पुष्पेंद्र विश्वकर्मा, अभिषेक त्रिपाठी, एमपी आनलाईन केंद्र के संचालक शिवम खटिक उपस्थित रहे। 
 इसी तरह बांधवगढ में ग्राहक सेवा कंद्र ताला में सरपंच की उपस्थिति में खसरा खतौनी का वितरण, मानपुर मे दुर्गा कम्प्यूटर से बी- 1 नकल का प्रदाय , एमपी आनलाईन कियोस्क बडवार से , एमपी आनलाई केंद्र धमोखर, ग्राम सरसवाही अमरपुर, बल्हौड, सेहराटोला, रायपुर, मानपुर, रोहनिया, चंसुरा , पिपरिया मे भी एमपी आनलाईन केंद्र के माध्यम से भू अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध कराई गई।
अधीक्षक भू अभिलेख विनय मूर्ति शर्मा ने बताया कि भू अभिलेख एवं बंदोबस्त द्वारा किसानों एवं भूमि स्वामियों को निर्धारित दरों पर भू अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध कराने हेतु एम पी आनलाईन को प्राधिकृत सेवा प्रदाता नियुक्त किया गया है। जिसके तहत वेब जीआईएस साप्टवेयर के माध्यम से भू अभिलेख की प्रतियां उपलब्ध कराई जाएगी। 
उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने किसानो के व्यापक हित को दृष्टिगत रखते हुए खसरा खतौनी की नकल प्राप्त करने के लिए एमपी आनलाईन से प्राप्त करने की सुविधा मुहैया कराई गई है, ताकि उन्हें तहसील कार्यालयों का चक्कर नही काटना पडे। इससे जहां समय की बचत होगी वही उनके कार्य भी कम समय में सहजतापूर्वक हो सकेगा।