उमरिया - जिले में शुक्रवार को एक बार फिर बारिश के साथ ओलावृष्टि होने से किसानों को नुकसान पहुचा है। बताया जाता है जिले सहित नौरोजाबाद, घुलघुली, मानपुर, पाली तथा चंदिया के आस पास के कई ग्रामों में बारिश के साथ ओले गिरे है। घुलघुली में सायं काल तूफान एवं पानी एवं ओलावृष्टि होने से दलहन फसलों को भारी नुकसान पहुचा है। मसूर , मटर, राहर , चना, एवं तिलहन में अलसी की फसल को नुकसान पहुचेगा। इसी तरह करकेली में पानी और ओले गिरने के कारण किसानों की गेहूं की फसल नुकसान होने पर किसान अब चिंता मे डूब गये है। करकेली अंतर्गत ग्राम रहठा बेलसरा ,धमनी करही, कछारी, कई इलाकों में गत दिवस जबरदस्त ओले और पानी के गिरने से फसल हुए प्रभावित वहीं पर करकेली भी में पानी गिरने के कारण लोगों को दिनचर्या भी खराब हुई । रहठा के बाबूराम झारिया ने बताया कि यहां की फसल इस ओले में पूरी तरह चौपट हो चुकी अब किसानों के लिए बड़ी भारी समस्या खड़ी हो चुकी है ।
जिले में फिर हुई ओलावृष्टि , मसूर, मटर, राहर, चना की फसलो को होगा नुकसान