उमरिया - बांधवगढ़ नेशनल पार्क में विगत दिवस कलकत्ता से आये पर्यटनों से भरी जिप्सी वाहन चालक की लापरवाही की वजह से दुर्घटना ग्रस्त हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी वाहन चालक के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
यह था मामला
इस संबंध में प्राप्त जानकारी अनुसार देवाशिष भट्टाचार्य पिता स्व. गोपाल भट्टा चार्य उम्र 42 वर्ष मनोज हलदार , . शुक्ला पाल , . पीके पाल सभी निवास रामचन्दर पुर दुर्गापुर बाल जगचाह दुर्गापुर हावड़ा पश्चिम बंगाल गत दिवस जिप्सी के माध्यम से खितौली के गेट क्रमांक 3 से बांधवगढ की सफारी करनें के लिए गये हुए थे। इसी दौरान जिप्सी के चालक के पास अन्य दूसरे वाहन चालक का फोन आया और उसके द्वारा यहां पर बाघ दिखने की बात कही गई। इसके बाद जिप्सी के वाहन चालक के द्वारा पर्यटनो की सुरक्षा को दर किनार करते हुए जिप्सी को तेज गति मे चलाया गया जिससे वाहन अनियंत्रित होकर रेत के ढेर से टकराकर पलट गया। जिप्सी मे सवार दिवांशी भट्ट, मनोजर हालदर, अमरेंदु मण्डल, शुक्ल पाल सहित गाईड कमलेश्वर बैगा घायल हो गये। बताया जाता है कि इस घटना मे तीन लोगों को गंभीर चोटे भी आई थी। जिनका प्राथमिक उपचार कर जबलपुर के लिए रवाना कर दिया गया था। जिसकी लिखित शिकायत देवाशिष भट्टाचार्य पिता स्व. गोपाल भट्टा चार्य उम्र 42 वर्ष निवास रामचन्दर पुर दुर्गापुर बाल जगचाह दुर्गापुर हावड़ा पश्चिम बंगाल ने मानपुर मे दर्ज कराई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जिप्सी क्र. एम.पी. 54 टी 0725 का चालक पंकज निवासी ताला के खिलाफ 279, 337 ताहि. के तहत मामला कायम कर लिया है। मामले की विवेचना की जा रही है।
जिप्सी चालक के खिलाफ मामला कायम