कार पेड़ से टकराई , एक घायल


उमरिया-  पनपथा में इंदवार रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई जिसमें तीन लोग सवार थे। उनमें से एक व्यक्ति के हाथ में चोट बताई जा रही है। ये सभी दिल्ली के लोग है। दूसरे वाहन से इन्हें उमरिया अस्पताल उपचार हेतु लाया जा रहा है। जानकारी यह भी सामने आई है कि यह सभी लोग ताला के लेमन रिसोर्ट में रूके थे, शाम के वक्त घूमने के लिए स्वयं के वाहन से निकले थे। गाड़ी का नंबर एमपी २० सी जे ६२३२ है।