उमरिया - अज्ञात कारणों के चलते रविवार की देर रात कोतवाली थाना अंतर्गत मुख्यालय स्थित वार्ड 11 निवासी प्रतीक पिता नंद गोपाल खंडेलवाल उम्र 30 वर्ष की अर्टिका वाहन एमपी 54 सीए 0755 अज्ञात कारणों से जलकर खाक हो गयी है,हादसे के दौरान स्थानीय लोगो की मदद से किसी तरह डेढ़ घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है। उक्त वाहन क ैसे जला यह जांच का विषय है। वाहन को किसी शाराती तत्वो द्वारा जलाया गया या फिर इसमें कोई बड़ा राज है । इसका पर्दाफाश होना चाहिए। क्योकि शहर में घर के बाहर कई वाहन खड़े रहते है। अगर इस हादसे को गंभीरता से नही लिया गया तो निसंदेह ऐसी वारदातें आम हो चलेगी। जिस पर फिर काबू कर पाना बेहद मुश्किल होगा।
कैसे जली अर्टिका?