कलेक्टर की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न 


उमरिया  - कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में समय सीमा के पत्रों, जनसुनवाई, सीएम हेल्पलाईन, वरष्ठि कार्यालयों से आने वालें पत्रों पर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीओ फारेंस्ट अंकित अग्रवाल सहित कार्यालयों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे। 
 बैठक में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा की गई जिसमें राजस्व विभाग की 333, पंचायती रायत की 251, उर्जा विभाग की 244, खाद्य आपूर्ति विभाग की 151, संस्थागत वित्त की 107, राष्ट्रीय उद्यान की 104, मनरेगा की 99, लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग की 77, फसल बीमा की 75, लोक स्वास्थ्य की 74  सहित अन्य विभागों की शिकायते लंबित पाई । जिस पर कलेक्टर ने कलेक्टर ने समय सीमा में सीएम हेल्पलाईन के प्रकरणों का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करनें के निर्देश दिए।  
 बैठक में सामाजिक न्याय एवं निशक्त जन कल्याण विभाग ने बताया कि दिव्यांग जनों की यूडीआईडी के लिए पाली जनपद पंचायत से दस्तावेज आ गए है, लेकिन मानपुर एवं करकेली से दस्तावेज आना शेष है। जिस पर कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत करकेली एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर को समय सीमा में दिव्यांग जनो की यूडीआई के लिए दस्तावेज उपलब्ध करानें के निर्देश दिए। 
 बैठक के दौरान कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र आने वाली आंगनबाड़ी केन्द्रों में थर्ड डे मिल बंट रहा है या नही यह सुनिश्चित करे, और की गई कार्यवाही से अवगत कराए।  
अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करनें के निर्देश
समय सीमा की बैठक के दौरान जिला परिवहन अधिकारी एवं कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय विभाग को शो काज नोटिस जारी करनें करनें के निर्देश दिए। इसी तरह कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कार्य में धीमी प्रगति होने पर उप संचालक कृषि को भी नोटिस जारी करनें के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि कार्य में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। समस्त अधिकारी सौपे गये दायित्वों का समय सीमा में निर्वहन करना सुनिश्चित करे।