उमरिया - कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह ने जनसुनवाई में जिले के दूर दराज से आये 100 ग्रामीणों की समस्यायें सुनी तथा समय सीमा के अंदर निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जनसुनवाई में समस्त जिला अधिकारी उपस्थित रहे। जनसुनवाई में ज्योति दाहिया ग्राम गाडा विकासखण्ड ढीमरखेडा जिला कटनी ने इस आशय की फरियाद की कि मेरे पिता राजेंद्र ंिसह दाहिया सहायक शिक्षक के पद पर रहते हुए उनकी मृत्यु 16 जून 2017 को हो गई थी। अनुकंपा नियुक्ति संबंधी प्रकरण कलेक्टर कार्यालय उमरिया में लंबित है । उक्त प्रकरण में जिला कोषालय कार्यालय से अभिमत चाहा गया लेकिन सही अभिमत नही देने पर सहायक कोषालय अधिकारी पेंशन राकेश द्विवेदी के प्रति कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने नाराजगी जाहिर करते हुए चेताया है कि ऐसे संवेदनशील प्रकरणों में मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए प्रकरणों का निराकरण करनें की दिशा में ठोस पहल करे। आवेदिका ज्योति दाहिया को कलेक्टर ने आश्वस्त किया है कि प्रकरण का निराकरण शीघ्र कराया जाएगा। जनसुनवाई में सीमा देवी ददरी ने तीन लाख रूपये लोन स्वीकृत होने के बाद बैंक द्वारा 1.50 लाख भुगतान नही होने, जीतेश रत्न गौतम मानपुर ने रास्ता खुलवाने, राम विशाला डोंगरगवां ने शौचालय निर्माण की राशि दिलाने, आत्मा राम काछी चंदिया ने किसान सम्मान निधि एवं फसल मुआवजा दिलाने, राज कुमारी कोल कौडिय़ा ने पति की मृत्यु उपरंात सहायता राशि दिलाने, देवकी प्रसाद पाली ने प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिलाने हेतु आवेदन किया। इसी तरह राम रतन जायसवाल सुक्खा ने सरपंच के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर फर्जी पद मुद्रा बनाकर गलत सेजरा प्रमाण पत्र बनाकर कूट रचित दस्तावेज द्वारा अवैध लाभ लेने, सुक्खू पिता गुलजारी बैगा ने कोहका- 47 में पेयजल व्यवस्था कराने तथा राम नरेश शर्मा रायपुर ने ओला पानी से नुकसान हुए फसल का मुआवजा दिलाने हेतु आवेदन किया। जिस पर कलेक्टर ने उक्त समस्याओं को अधिकारियों की ओर प्रेषित करते हुए निराकरण के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 100 आवेदको की सुनी समस्यां