उमरिया - थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम सेमरिया निवासी राजाराम साहू ग्राम सेमरिया उम्र 40 वर्ष ने इस आशय की शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है कि प्रार्थी मंगलवार की रात 12 बजे सेमरिया स्थित खेत में सो रहा था, इसी बीच राकेश बर्मन निवासी कर्बला खलेसर, लाला कोल निवासी ग्राम सेमरिया , सोनू दुबे ग्राम पिपरिया द्वारा खेत से चना उखाडने लगे जिस पर मना करने पर वह चले गये। इसके बाद 2 बजे पुन: आकर तीनो के द्वारा खेत मे लगे चने को उखाडा गया जिस पर शोर शराबा करने पर राकेश ने मडइया के पास अडाकर कट्टा अडा दिया और चना उखाड कर ले गये। जिसके बाद प्रात: 7.30 बजे तीनो दारू पीकर आये और घर मे घुसकर मारपीट करने लगे साथ ही गाली गालौच करने लगे। पत्नी, बेटी के साथ मारपीट की गई एवं हंसिया लेकर मारने का प्रयास किया गया। साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई। प्रार्थी ने मांग की है कि उक्त आरोपियो के खिलाफ कडी से कडी कार्यवाही की जाए।
कट्टा अड़ाकर मारपीट करते हुए दी गई जान से मारने की धमकी