खबर का असर  करकेली जनपद के सेठानी मोहल्ला में उपलब्ध कराई जा रही जनसुविधाए


उमरिया -  विगत दिनों प्रकाशित खबर दिये के सहारे सेठानी गांव खबर का असर अब सामने आने लगा है। प्रशासन ने उक्त गांव में हर मूलभूत सुविधा मुहैया करानें के लिए कमर कस चुका है। एक एक करके वहां पर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। पहले तो गांव के लोगों को पीने के लिए पानी की व्यवस्था कराई गई इसके बाद सड़क निर्माण का कार्य चालू कराया गया। अब गांव में बिजली के खंभे लगाए जा रहे है। निसंदेह कुछ ही दिनों में सेठानी मोहल्ला दिये के सहारे नही बल्कि बल्व के प्रकाश से जगमगा उठेगा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा करकेली जनपद पंचायत के दूरस्थ ग्राम सेठानी मोहल्ला मे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से उन्हें मिल रहे शासकीय योजनाओं के लाभ तथा अन्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की गई थी। ग्रामीणों द्वारा आवागमन की सुविधा नही होने, पेयजल समस्यां, स्वरोजगार तथा राजस्व संबंधी समस्याओं की जानकारी दी गई थी। कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के निराकरण के निर्देश मौके पर दिए गए थे। 
       एक सप्ताह के बाद ही ग्रामीणों को वे सभी सुविधाएं मिलनी प्राप्त हो गई है, जिससे ग्रामीण जन अभी तक वंचित थे। सेठानी मोहल्ला में जन जातीय कार्य विभाग की मदद से विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ हो चुका है। इसी तरह पेयजल की समस्यां से निराकरण दिलाने हेतु लोक स्वास्थ्य यंात्रिकीय विभाग द्वार हैण्डपंप का उत्खनन किया गया है। अब गांव में पेयजल की सुविधा हेतु दो हैंडपंप एवं दो निर्मल नीर उपलब्ध है। राजस्व विभाग द्वारा शिविर लगाकर बी- 1 का वाचन करने के साथ ही फौती नामांतरण के लंबित प्रकरणों का निराकरण किया गया है। मप्र डे ग्रामीण आजीविका परियोजना द्वारा महिलाओं के 2 स्व सहायता समूहों का गठन किया गया है , जिन्हें स्वरोजगार से जोडने हेतु कृषि एवं पशु पालन का कौशल उन्नयन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री आर्थिक कल्याण योजना के तहत तीन प्रकरण तैयार कर बैंको को प्रेषित किए गए। मनरेगा योजना के तहत ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा द्वारा ग्राम पहुंच मार्ग का सर्वे कर तकनीकी स्वीकृति प्रदान करनें की कार्यवाही प्रगति पर है। 
   सेठानी मोहल्ला के निवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण करने ंहेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसके साथ ही ग्रामीणों को पेंशन योजना का भुगतान गांव में ही मिले बीसी की पहुच बनाई गई है। ग्रामीणो की समस्याओ ंका त्वरित निराकरण होने से जहां ग्रामवासियों में खुशी व्याप्त है वहीं राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रति लोगों की आस्था में वृद्धि हुई है।  
**************************