उमरिया - जिले के करकेली निवासी एवं किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री ओंकार सिंह उर्फ बबलू के ऊपर करकेली निवासी वेद प्रकाश उपाध्याय ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीडि़त वेद प्रकाश ने सोशल मीडिया में एक आडियो वायरल कर अपने एवं परिजनों के सुरक्षा की गोहार लगाई है। पीडि़त वेदप्रकाश की मानें तो जमीनी विवाद के कारण उसकी चाची ने ओंकार सिंह को सुपारी देकर उसे प्रताडि़त करनें का काम किया है। इस मामले पीडि़त वेद प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक से लेकर थाना नौरोजाबाद में शिकायती पत्र दिया है और न्याय के साथ साथ सुरक्षा दिलाए जाने की मांग की है।
कांग्रेस नेता की गुण्डागर्दी
बता दें जिले में रेत के अवैध उत्खनन एवं व्यापार में संलिप्त रहे करकेली निवासी कांग्रेस नेता ओंकार ङ्क्षसह का विवादों से पुराना नाता रहा है। ठेकेदारों से अड़ी बाजी के साथ साथ ग्रामीणों के साथ गुण्डागर्दी एवं अवैध वसूली की कई शिकायतें लगातार लोगों द्वारा की जाती रही है। बावजूद इसके ओंकार ङ्क्षसह की गुण्डा गर्दी रूकने की बजाय लगातार बढ़ रही है ।
कांग्रेसी नेताओ का संरक्षण
पीडि़त वेद प्रकाश ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस उसके द्वारा लगातार की जा रही शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नही कर रही है, जिसकी मुख्य वजह प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होना और खनिज विभाग से जुड़े एक बड़े नेता का संरक्षण प्राप्त होना है। पुलिस बडे नेता के दबाव में आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही नही कर रही है।
जिला बदर का आरोपी है ओंकार सिंह
कांग्रेसी नेता ओंकार सिंह के ऊपर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अलग अलग मामलो को लेकर पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला दण्डाधिकारी के कार्यालय में जिला बदर की फाईल प्रक्रियागत है। बता दें सरकार के दबाव में आरोपी कांग्रेस नेता के ऊपर कानून का शिकंजा तो नही कस पाया लेकिन आम जनता के ऊपर कांग्रेसी गुण्डे का आतंक बाखूबी बना हुआ है।
इनका कहना है
आवेदन प्राप्त हुआ है। जिसकी विवेचना की जा रही है। विवेचना उपरांत कार्यवाही की जाएगी।
राकेश सिंह उइके
नगर निरीक्षक थाना नौरोजाबाद
किसान कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री के ऊपर जान से मारने की धमकी देने का आरोप