कोरोना - 19 को लेकर कलेक्टर की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक संपन्न 


उमरिया - कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी की अध्यक्षता में कोविड- 19 को लेकर कलेक्टर सभागार में बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर वनमण्डला अधिकार आर एस सिकरवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह, एसडीएम बांधवगढ़ अनुराग सिंह, एसडीएम मानपुर योगेश तुकाराम, सहायक आयुक्त आदिम जाति कार्य विभाग आनंद राय सिन्हां, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले, जिला शिक्षा अधिकारी उमेश कुमार धुर्वे, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव, नोडल अधिकारी डा अनिल सिंह, डा संदीप सिंह, महिला एवं बाल विकास अधिकारी शांति बेले सहित अन्य विभाग का अमला उपस्थित रहे। बैठक के दौरान कलेक्टर सहित समस्त अधिकारियों ने अपने अपने चेहरो को मास्क से ढंका हुआ था। 
 बैठक में कलेक्टर  ने बताया कि 31 मार्च 2020 को जिले को लाक डाउन किया गया है। जिसके तहत कोई भी व्यक्ति अपने घर से बाहर नही निकलेगा। जिले की सीमाएं सील की गई है। सडक अथवा जिले की सीमा से बाहरी लोगो का आगमन प्रतिबंधित रहेगा। मेडिकिल दुकान और अस्पताल को छोडकर शेष समस्त व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रहेगे। एमरजेंसी ड्युटी वाले शासकीय कर्मचारी केवल ड्युटी के प्रयोजन से पूर्ण लाकडाउन प्रतिबंध से मुक्त रहेगे। परंतु उक्त कर्मचारियों को अपने साथ शासकीय पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा। अति आवश्यक वस्तुएं जैसे खाद्य सामग्री, राशन, फल, पीडीएफ दुकाने, फल,  सब्जी आदि की दुकाने दोपहर 12 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रहेगी। इन आवश्यक सामग्र्रियो की खरीदी के लिए आम जनता को प्रतिदिन इन 6 घ्ंाटो मे छूट प्रदाय की जाएगी। यह छूट होम क्वेरेन्टाईन रखे गये व्यक्तियो पर लागू नही होगी।  
 कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कहा कि बैंक , एटीएम , राशन की दुकानों में भीड़ एकत्रित नही हो , इसके लिए टोकन सिस्टम से कार्य किया जाए। जिले की सीमा से आने वाले वाहनों की जांच कर वाहन चालक का नाम, वाहन का नंबर, वाहनों मे बैठे व्यक्तियो की संख्या गिनी जाए एवं उनकी जांच की जाए। उन्होने कहा कि शासकीय उचित मूल्य की दुकानों  में लगी मशीनों को सेनीटाईजर किया जाए। इसके साथ ही वहां पर साबुन रखने की व्यवस्था की जाए। 
कलेक्टर ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों को निर्देशित किया कि वे ग्राम पंचायत में सचिव, जी आर एस , रोजगार सहायक को नोडल अधिकारी नियुक्त करें और उनसें ग्राम मे ंआने वाले नवीन लोगों की जानकारी निर्धारित फार्मेट में लें। उन्होने मुख्य नगर पालिका अधिकारी से कहा है कि वे पार्षदो, जनप्रतिनिधियों से इस संबंध में चर्चा करते हुए कोविड- 19 की जानकारी अपने क्षेत्र में देने को कहा है।  
बैठक में नोडल अधिकारी डा अनिल सिंह के द्वारा बताया गया कि कोरोना वायरस के प्रमुख लक्षण खांसी, बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने मे तकलीफ होना है। उन्होने बताया कि यदि आपको खांसी और बुखार का अनुभव हो रहा है तो किसी के साथ में संपर्क मे नही आए। अपनी आंख, नाक, या मुंह को ना छुएं।  सार्वजनिक स्थानों पर नही थूंके। इसके साथ ही अपने हाथ को बार बार धोए। छीकते और खांसते समय अपना मुंह व नाक टिशू , रूमाल से ढंके। बुखार , खांसी, सांस लेने मे तकलीफ होने पर डाक्टर से संपर्क करे। डाक्टर से मिलते समय भी अपने मुंह और नाक को ढंकने के लिए मास्क, कपडे का प्रयोग करे। कोरोना वायरस के लक्षण होने पर राज्य हेल्पलाईन नंबर या स्वास्थ्य मंत्रालय की हेल्पलाईन नंबर 011-23978046 पर काल करे। भीड भाड वाली जगहो पर जाने से बचे।