कोरोना को लेकर जन जागरूकता


उमरिया - उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में भले ही स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना वायरस महामारी को लेकर जन जागरूकता की तस्वीरें सामने न आई हो लेकिन इस बीमारी से बचाव और सतर्कता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उमरिया के द्वारा ब्लॉक के सभी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान का शंखनाद कर दिया गया है। छात्र नेताओं ने अपने अभियान में पहले ग्रामीण क्षेत्र का रुख किया है जहाँ डोर टू डोर घरों और नुक्कड़ में लोगो को कोरोना वायरस की जानकारी व सतर्कता से सम्बंधित जानकारी दी जा रही है जिससे लोगो मे इस बीमारी के बारे में जानकारियां साझा होने लगी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाये गए इस अभियान की ग्रामीणों ने सराहना की है।
जेल कर्मियों एवं बंदियो का हुआ परीक्षण
इसी तरह नोवल कोरोना वायरस नोडल अधिकारी श्री  अनिल  सिंहध् डॉ  प्रमोद  द्विवेदीध्डॉ  संदीप  झा  जिला  चिकित्सालय  उमरिया  के द्वारा  जेल  कर्मियो बंदियों  को कोरोना वायरस का परीक्षण किया गया  । बचाव सम्बंधित  जानकारी दी गई ।