उमरिया -मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु जारी दिशा निर्देश के परिपालन में जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी एवं फ्लू ओपीडी संचालित की जा रही है। जिसमें विभिन्न चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उन्होने बताया कि इमरजेंसी एवं फ्जू ओपीडी में आज 25 मार्च को डा0 सीपी शाक्य एवं डा एस के निपाने, 26 मार्च को डा के पी सोनी एवं डा एल एन रूहेला, 27 मार्च को डा विनोद गुप्ता एवं डा सी पी शाक्य, 28 मार्च को डा0 प्रमोद द्विवेदी एवं डा एल एन रूहेला, 29 मार्च केा डा एस के निपाने तथा डा0 सरफराज, 30 मार्च को डा0 प्रमोद द्विवेदी एवं डा0 सीपी शाक्य तथा 31 मार्च को डा विनोद गुप्ता एवं डा एल एन रूहेला की ड्युटी लगाई गई है।
उन्होने कहा है कि आमस्मिक ड्युटी चिकित्सक के अलावा अन्य सभी चिकित्सक भी ओपीडी मे उपस्थित रहकर सहयोग करना सुनिश्चित करेगे।
कोरोना वायरस को दृष्टिगत रखते हुए जिला चिकित्सालय में इमरजेंसी एवं फ्लू ओपीडी संचालित