उमरिया - कोरोना वायरस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। लेकिन उससे बचने के लिये सावधानी नितांत आवश्यक है। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिले के निवासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचाव के लिये आवश्यक सावधानियां बरतें। जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस से बचाव की सभी व्यवस्थायें की गई हैं। आम जनों को इससे डरने की आवश्यकता नहीं है। कलेक्टर ने आम जनों से अपील की है कि कोरोना वायरस को देखते हुए भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में जाने से बचें। दिन में कई बार साबुन व पानी से हाथ धोएं। यदि किसी व्यक्ति को बुखार या खांसी या छींक आ रही है तो उससे दूरी बनाए रखें। अपनी आंख, नाक व चेहरे को बार-बार न छुएं। हरेक घंटे में संभव हो तो गर्म पानी पिएं। अनावश्यक यात्रा से बचें। किसी व्यक्ति को खांसी अथवा जुकाम है तो वह अपने चेहरे को कवर करके रखे और खूब पानी व तरल पदार्थ पिए। कलेक्टर ने आम जनों से यह भी अपील की है कि किसी भी प्रकार की दिक्कत महसूस होने पर नजदीकी अस्पताल, जिला अस्पताल या टोल फ्री नम्बर 104 एवं 011-23978046 पर प्रात: 8 बजे से सायंकाल 8 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। जिले के निवासी किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं, जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग उनके साथ है। कोरोना वायरस से सावधानी बरतें और स्वयं स्वस्थ रहने के साथ-साथ और लोगों को भी स्वस्थ रहने में अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान करें।
कोरोना वायरस से घबराने की आवश्यकता नहीं है लेकिन सावधानी आवश्यक