कोरोना वायरस से संबंधित खबरें पुष्टि के बाद ही सेाशल मीडिया में साझा करे


उमरिया - कोरोना वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य विभाग लगातार एडवायजरी जारी कर रहा है, जिससेे अवगत होकर अमल की जरूरत है.इसके साथ ही आवश्यक होने पर ही यात्रा करने., सोशल मीडिया  सहित अन्य संचार साधनों तथा आमजन से अपुष्ट खबरें साझा नहीं करने, सबकी मदद करने की अपील कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने जिला वासियों से की है। किसी भी तरह की समस्या एवं सुझाव हेतु जिला स्तर पर हेल्पलाइन नंबर 07653-222314 स्थापित किया गया है जिसमें फोन कर आम आदमी अपनी समस्याएं दर्ज करा सकता है। इसके साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के जिला प्रभारी नोडल अधिकारी अनिल सिंह के मोबाइल नंबर 96 85 573033 तथा सिविल सर्जन डॉ बीके प्रजापति के मोबाइल नंबर 94251 79 670 पर संपर्क कर सकते हैं ,।