कुएं मे देखे गये पुराने नोट


उमरिया - मंगलवार की शाम लगभग ४ बजे करीब शहर में नोट मिलने की चर्चा करंट की तरह फैल गई। मामला यह है कि कुछ बच्चे खेल रहे थे, उन्ही नन्हें मुन्हें बच्चों ने उस कुएं में झांक कर देखा तो उन्हें नोट जैसी आकृति दिखाई दी। उन बच्चों ने बड़ो को बताया । बड़ो ने जाकर जब देखा तो उस कुंए में पुराने प्रचलन के एक हजार और ५०० के नोट कुंए के पानी मे तैर रहे थे। उन्हे निकाला गया। बारीकी से देखने पर नोट असली प्रतीत हो रहे है ऐसा माना जा रहा है कि इस कुएं में नोटो की संख्या ज्यादा है । जो नीचे दबे हुए है। ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि आस पास के किसी धनाड्य व्यक्ति के ये रूपये हो सकते है। जो समय रहते नही बदल पाये। झिरिया  मोहल्ला स्थित वार्ड नंबर 11 में पुराने कुएं में हजारों 500-१००० के नोटों की गड्डी तैरती हुए दिखाई दी।  लोगों ने  ५०० एवं १००० के नोटो को धीरे.धीरे करके निकाला गया। इस तरह से कम से कम 20 हजार के नकली नोट पर आ चुके हैं पहले प्रचलन में थे अब बंद हो गए हैं। नोट निकलने की खबर के बाद स्थानीय जनों की भीड़ कुएं के पास इकठ्ठी हो गई।