कुपोषण की जंग में पुलिस विभाग की टीम ने बांटे पोषक आहार


उमरिया।  कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंषी के जिलेवासियों को दिये गये संकल्प कुपोषण का 15 अगस्त तक अंत के तारतम्य में गत दिवस जिला चिकित्सालय में गर्भवती माताओं व कुपोषित बच्चों को विभीन्न ष्षोधों पर निकाले गये निष्कर्ष के आधार पर पोषक आहार बादाम, अखरोट, अंजीर, किसमिस पिस्ता के साथ गुड़ चना का मिश्रण , सर्वोदय महिला मण्डल जोहिला क्षेत्र, एडिषनल एसपी रेखा सिंह के निर्देषन में पुलिस विभाग की टीम के द्वारा वितरित किया गया। गर्भवती माताओं को व उनके परिजनों को कुपोषण क्यों होता है उसके बचाव व पोषक आहार खाने के तरीके के साथ देष में राष्ट्रीय आपदा घोषित किये गये कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव तथा तपेदिक क्षय रोगएप्लूएसे बचने की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। पुलिस इंसपेक्टर सारिका ष्षर्मा ने एडिषनल एसपी  रेखा सिंह व सर्वोदय महिला मण्डल की  संगीता कापरी की तरफ से गर्भवती माताओं व उनके परिजनों को अपनी टीम के साथ पोषक आहार बांटे तथा अपना इम्यून सिस्टम एमेटाबोलिज्म सिस्टमएरोगप्रतिरोधक क्षमता बढाने के जरूरी टिप्स के साथ योग, प्राणायाम, मुद्रा योग , सुजोक, की भी जानकारी दी। माताऐं व उनके परिजन उपरोक्त संस्थाओं को धन्यवाद देने के साथ कृतज्ञता प्रकट की । इस अवसर पर प्रमुख रूप से पुलिस इंसपेक्टर सारिका ष्षर्माए डा0 सरफराज खानएहेड नर्स वन्दना सोनीए पुलिस कांस्टेबल महिला विंग मोनी गुप्ताए रेखा पाण्डेय उपस्थित रहे।