लोहे की सरिया से लदा ट्रेक्टर पलटा , एक की मौत अन्य घायल

उमरिया-- चंदिया बांका रामपुर रोड समीप दर्दनाक हादसा लोहे क़ी सरिया से लदे ट्रेक्टर ट्राली पलटनें से एक व्यक्ति क़ी मौके पर मौत  हो गई वही अन्य लोग घायल हो गये जिन्हें चंदिया अस्पताल लाया गया जिनका उपचार चंदिया अस्पताल मेंं चल रहा है ।  चंदिया से लोहे क़ी सरिया ले कोयलारी मेंं चल रहे टंकी निर्माण कार्य के लिये ले जा रहे थे सरिया मजदूर घायलों मेंं हरीचरण पैसवार उम्र 37 पिता मंंशी पैसवार निवासी उत्तर प्रदेश रामपुर बरहन ज़िला कुशीनगर जिन्हें उपचार के लिये हास्पिटल लाया गया राजेश पैसवार निवासी रामपुर बरहन कुशीनगर नें बताया क़ी हम लोहे क़ी छड़ लेकर कोयलारी टंकी निर्माण कार्य के लिये ले जा रहे थे  ढाल मेंं तभी ड्राइवर अनियंत्रित होकर रोड मेंं ही पलट गया जिसमें हमारा एक व्यक्ति क़ी वही पर मौत हो गई।  सूचना मिलते ही चंदिया टी आई एवँ पुलिस बल मौके पर रवाना हुई।