उमरिया - चंदिया थाना अंतर्गत वार्ड क्रमंाक 2 टिकुरीटोला में आरोपी गणों द्रारा फरियादी के भतीज को पुरानी विवाद की बात को लेकर गाली गलौज मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। प्राप्त जानकारी अनुसार गोमती बाई पति प्रेमलाल चौधरी उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड क्र. 02 टिकुरी टोला ने इस आशय की शिकायत थानें मे दर्ज कराई है कि आरोपी दीपचन्द्र चौधरी ,.मकेश चौधरी , . अमित चौधरी , . रूपनारायण चौधरी उर्फभईया चौधरी सभी निवासी वार्ड. 2 के द्वारा पुराने विवाद को लेकर गाली गालौच करते हुए मारपीट की गई एवं जान से मारने की धमकी दी गई। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ 294,323,506,34 ताहि. के तहत मामला कायम कर लिया है । मामले की विवेचना की जा रही है।
मारपीट एवं गाली गालौच करने पर मामला