महामारी को हल्के में ले रहे लोग


उमरिया - लाकडाउन होने के बाद भी स्थानीय सब्जी मंडी मे यह भीड़ देखकर सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग अभी भी इस महामारी को हल्के मे ले रहे है। मेरा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से आग्रह है कि उक्त भीड़ को नियंत्रित करें। जबकि आदेश मे दोपहर 12 बजे से सब्जी दुकाने खोलने का आदेश है। 
लॉक डाउन का पाली में असर नही 
जिले के कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिले में 144 धारा लागू करते हुए पब्लिक कफ्र्यू का आदेश जारी किया है लेकिन उसका पालन पाली क्षेत्र में नही दिखाई दे रहा है। यहाँ कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी व पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अपील के बाद भी ऐसी दुकानें जो प्रतिबंधित की गई है वह भी सुबह से देर शाम तक खुली रही वही बाजार में दिनभर भीड़ देखने को मिली। जहाँ एक ओर नगर की किराना व अन्य कुछ दुकानें बंद रही कई दुकानें धड़ल्ले से चलती रही। साथ ही  नगर में संचालित कई होटल बंद रहे तो कई खुले भी रहे। सड़क किनारे संचालित ढाबा भी खुले रहे जिनमे लोगो का आना जाना लगा रहा । हलांकि जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कुछ दुकानें बंद कर दी गई। इस संबंध में सीएमओ आभा त्रिपाठी ने कहा कि इस बात का पालन कराया जाएगा।