महुआ के पेड़ो को काटकर निजी हित मे किया जा रहा उपयोग


उमरिया - जिले के बांधवगढ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन के झाल झलवार बीड में खुले आम हरे महुआ के पेडों को काटकर निजी हित में लिया जा रहा है जबकि महुआ के दूठो के सामने वनरक्षक नाका है महुआ एवं अन्य हरे वृक्षों की कटाई वन विभाग के कर्मचारियों एवं अधिकारियो की मिलीभगत से हो रही है वन रक्षक नाका सूना रहता है यहाँ कर्मचारियों का अकाल पडा रहता है 
यहाँ ईट भट्टो के लिए लकडी की बिक्री की जाती है जिसमे पेड के ठूठ बच दिए जाते है बाकी कटवाकर वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा बिक्री कर ली जाती है  वरिष्ठ अधिकारियों के नजर अंदाज का नतीजा है जिसमे आजतक न ही लापरवाही के कारण किसी कर्मचारी के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाती है।