मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण कार्य की प्रेक्षक द्वारा की गयी समीक्षा



उमरिया - जिले में नगरीय निकायो एवं पंचायतो की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण हेतु राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक के सी मिश्रा जिले के भ्रमण पर हैं। प्रेक्षक मिश्रा द्वारा 16 मार्च को नगर पंचायत चंदिया एवं नगर पालिका उमरिया में 17 मार्च को जनपद पंचायत करकेली में तथा 18 मार्च को नगर पालिका पाली तथा नौरोजाबाद एवं जनपद पंचायत पाली अंतर्गत पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक मे एसडीएम पाली नीलमणि अग्निहोत्री, तहसीलदार नौरोजाबाद एम पी विराट, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पाली दीक्षा जैन तथा मुख्य नगर पालिका अधिकारी पाली आभा त्रिपाठी , लायजनिंग आफीसर कमलाकर सिंह उपस्थित रहे।  
 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक मिश्रा द्वारा बैठक में उपस्थित अधिकारियो से नगरीय निकायों एवं पंचायतों की फोटोयुक्त मतदाता सूची के वार्षिक पुनरीक्षण वर्ष 2020 से संबंधित किये जा रहे कार्यो के संबंध में जानकारी ली गई तथा विलोपन, संशोधन, शिफ्ंिटग, सूची के संबंध में वृहद रूप से समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए गए। राज्य निर्वाचन आयोग के प्रेक्षक के सी मिश्रा 19 मार्च को मानपुर जनपद पंचायत के भ्रमण पर रहेगे। उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रेक्षक श्री मिश्रा 20 मार्च तक उमरिया जिले के भ्रमण में रहेगे।