उमरिया - पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस के. के. पाण्डेय के कुशल निर्देशन मे गत 9 मार्च की रात्रि करीबन 02 बजे थाना पाली मे मनोज गुप्ता पिता रामदेव गुप्ता निवासी बिरसिंहपुर पाली द्वारा अपनी वाहन सफेद रंग की बोलेरो रजिस्ट्रेशन नम्बर एमपी 18टी 1770 कीमती 8,00,000 रूपये की चोरी हो गयी है जिसे थाना पाली प्रआर0-ब्रजेन्द्र उर्मलिया, आर0- कामता सिंह बघेल कंट्रोल रूम उमरिया को सूचना दिया गया। पुलिस कंट्रोल रूम उमरिया से सैनिक शंकर सिंह द्वारा थाना कोतवाली उमरिया अन्तर्गत समस्त रात्रि गस्त पॉइंट एवं रात्रिगस्त चौक अधिकारी को सूचना दी गई। मात्र दो घण्टे मे कोतवाली उमरिया पुलिस व 100 डायल द्वारा घेराबंदी कर उक्त आरोपी को मय वाहन के पकडा गया। थाना कोतवाली के निरीक्षक वर्षा पटेल, उनि सारिका शर्मा, आर0-राजेन्द्र सिंह, आर0-रामगोपाल टेकाम एवं कंट्रोल रूम आपरेटर सैनिक 71 शंकर सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।
मय वाहन सहित पकडाया आरोपी