उमरिया - नगर पालिका कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार सतर्क दिखाई दे रही है ।नगर पालिका अधिकारी द्वारा एक के बाद एक कदम उठाए जा रहे हैं मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को मास्क व सेनेटाइजर वितरित किए गए व खुद की सुरक्षा के साथ-साथ नगर की साफ सफाई के निर्देश दिए गए नगर पालिका अधिकारी ने बताया कि हमारा पूरा अमला इस महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहा है।
समाजसेवी ने बांटे नि:शुल्क मास्क
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता के साथ मास्क का प्रयोग करना अनिवार्य हो गया है लेकिन अस्पताल और निर्धारित दुकानों में मास्क नही मिल पा रहे है यदि दुकानों में मास्क है भी तो मनमाने रेट पर विक्रय किये जाने की बात सामने आ रही है। ऐसी स्थिति में उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में एक युवा व्यवसायी इन दिनों लोगों को नि:शुल्क मास्क वितरण कर रहे है जो कोरोना से बचाव के लिए लोगो को जागरूक तो करते ही है साथ ही उन्हें फ्री में सुविधा अनुसार मास्क दे रहे है जिसकी लोगो ने सराहना की है। उल्लेखनीय है कि युवा समाजसेवी कपिल त्रिपाठी मूलत: शहडोल के रहने वाले है जो बिरसिंहपुर पाली में प्रिंटिंग की दुकान चलाते है उन्हें पता चला कि नगर में व्यवसायियों द्वारा महंगे दामों में मास्क बेचे जा रहे है जहाँ वह खुद मास्क लाकर नि:शुल्क उसका वितरण किये। गौरतलब है कि वॉइस ऑफ राइट्स सभी से सतर्कता बरतने की अपील करता है।
नपा ने कर्मचारियो को बांटे मास्क व सेनीटाईजर