नौजवानो ने मोहल्ले मे की साफ सफाई 


उमरिया -- मानपुर के लंका टोला रोड अंबेडकर चौक के पास चौधरी मोहल्ले के नौजवानों ने समाज सेवा का काम किया । जिसमें मोहल्ले में साफ सफाई अभियान चलाकर मोहल्ले को स्वच्छ बनाया गया और इसी प्रकार आजाद मोहल्ला में वर्षों से जमे मिट्टी और कचरे के ढेर को नौजवानों और मोहल्ले वासियों के द्वारा कचरा साफ किया गया।  जिसे भरकर ट्रैक्टर ट्रॉली में दूर ले जाकर फेंका गया । अभियान में समाज सेवक पीडी प्रभाकर नेवल,  राजेंद्र,  रूपचंद,  राम सिया एईश्वर दीन,  लालजी,  केशव , प्रेमदास, साजन ,रवि ,सूर्या ,बोधराम , लालचंद चौधरी एवं भोला दादू एवं मोतीलाल नामदेव का योगदान सराहनीय रहा ।     इसी प्रकार नगर मानपुर के आजाद मोहल्ले में भीमसेन चौधरी, राजेश,अंकित, संतोष, नंदू, राजेश गुड्डा चौधरी आदि ने साफ सफाई में सहयोग किया  ।    समाजसेवक पीडी प्रभाकर ने दोनों मुहल्ले की साफ सफाई अपने स्वयं के वाहन के साथ किया । पी डी प्रभाकर ने विनम्र निवेदन किया है कि नगर मानपुर के किसी भी मोहल्ले में यदि कचरा पड़ा हुआ है और उस मुहल्ले के लोग यदि स्वयं मेहनत करके पीडी के साथ मिलकर मोहल्ले को स्वच्छ बनाना चाहते हैं तो प्रति शुक्रवार को वह अपने वाहन के साथ निशुल्क सेवा करने के लिए  तैयार है ।