उमरिया - थाना नौरोजाबाद के अपराध क्रं. 53/2020 धारा 341 323 354 ताहि व 3(1)(डब्ल्यू) (आई)व 3(2)(व्हीएं)एस टी एस टी एक्ट का आरोपी राजेन्द्र साहू पिता धनीराम साहू निवासी ग्राम उचेहरा थाना नौरोजाबाद व अपराध क्रं. 54/2020 धारा 294 506 435 436 427 भादवि का आरोपी अजय कोल पिता इंद्रभान कोल निवासी ग्राम जरहा उपरोक्त दोनो आरोपियों को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन व श्रीमान अति0पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती रेखा सिंह व एसडीओपी महोदय पाली श्री अरविन्द तिवारी जी के कुशल मार्गदर्शन में थाना के उपरोक्त अपराध के आरोपियों को आज दिनांक 01.03.2020 को गिरप्तार किया गया है जिन्हें न्यायालय उमरिया पेश किया गया उपरोक्त आरोपियों की गिरप्तारी में निरीक्षक श्री राकेश उइके थाना प्रभारी नौरोजाबाद, उनि शरद खम्परिया, उनि लता मेश्राम, प्रआर 55 तारांचद बघेल, आर. 289 कनक पाण्डेय, आर. 288 मो0 शाहबुल, आर. 16 देवी सिंह व आर. 241 महेश मिश्रा का विशेष योगदान रहा।
नौरोजाबाद पुलिस द्वारा गंभीर अपराध के आरोपियों को किया गिरफ्तार