ओला वृष्टि और पानी से तबाह हो गई महुए की फसल


उमरिया -  महुआ का फसल इस वर्ष न के बराबर रहेगी जबकि पिछले साल की अपेक्षा अभी तक में महुआ का फूल गिरने लगे थे लेकिन इस वर्ष अभी तक एक भी पेड़ फूल गिराने की स्थिति मे नही है, इसका सबसे बड़ा कारण यह माना जा रहा है कि बीते दो दिनो तक लगातार बारिश और ओला वृष्टि ने अन्य फसलों के साथ महुए की फसल भी प्रभावित हुई है। पेड़ में इक्का-दुक्का डोड़ी फूलने की तैयारी बना रहे हैं वह भी एकाध पेड़ पर। पहला वाला पेड़ में थोड़ी-थोड़ी फूल लगने की तैयारी में है वह भी ऐसा लग रहा है कि पूरा पेड़ नहीं फूलेगा। इस इस वर्ष महुआ मूल्य और बढ़ेगा अभी ?50 किलो बिक रहा है पर लास्ट में 100 किलो जा सकता है। बहरहाल अन्य फसलों के साथ साथ महुए की फसल का भी सर्वे होना चाहिए।