ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसल का कराया जाए सर्वे 


उमरिया - करकेली तहसील के ग्राम रहठा, मोहनी, बेलसरा आदि ग्रामीणां के ग्रामीणो ने कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया है  कि सभी ग्रामीण कृषक श्रेणी मे आते है। विगत दिनो हुई ओलावृष्टि से किसानों के खेतों में खड़ी फसल बटरी, मसूर, अलसी, चना, सरसो आदि पूरी तरह नष्ट हो गई है। उन्होने मांग की है कि खेहितर मजदूरो के खेतो का मौके से जांच करवाए ताकि किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मुख्यमंत्री फसल ऋण माफी योजना एवं शासन से मिलने वाली समस्त योजनाओं का लाभ मिल सके और किसान अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य सावित्री सिंह सहित गांव के किसान  हरिलाल, तीरथ प्रसाद, अवध बिहारी, उदय भान, नत्थूलाल , संतन कुमार, लल्लू सिंह, दिवाकर आदि उपस्थित रहे।