पाठशाला को शादी घर बनाकर चला रहे किराए पर


उमरिया - हाई स्कूल उमरिया (बकेली) के प्रभारी प्राचार्य गुलाब रोहिणी एवं उक्त विद्यालय के चपरासी दयाराम काछी के द्वारा शासकीय पाठशाला भवन को शादी का घर बनाकर किराया लेकर शादी समारोह को शासकीय विद्या मंदिर बना कर किराए से चला रहे हैं जबकि ग्राम उमरिया में तीन समुदायिक भवन मौजूद हैं फिर भी प्रभारी प्राचार्य एवं संबंधित चपरासी किराए से विद्यालय को शादी समारोह में दे रहे हैं जबकि मध्यप्रदेश शासन से विद्यालय परिसर में अनुमति नहीं है ऐसा शासन का आदेश है किंतु प्रभारी प्राचार्य से अनुरोध है कि अब ग्राम से शादी समारोह में भवन किराए से देंगे एवं 10वीं 12वीं परीक्षा चल रही है फिर भी प्रभारी  प्रिंस्पल एवं चपरासी द्वारा किराया कमाया जा रहा है।