उमरिया -- जिले के जनपद पंचायत बिरसिंहपुर पाली के ग्राम पंचायत बेली जमुहाई मे पुल निर्माण पढ़ा अधूरा वही पंचायती राशि का किया जा रहा है। शौचालय निर्माण में पंचायत सरपंच वा रोजगार सहायक व ठेकेदारों की मिलीभगत में जमकर होली खेली जा रही है । इतना ही नही यहां पंचायत में लागतार निवेश रुपी संग विसंग से मिलकर सरपंच और ठेकेदारों ने पुल निर्माण कराया गुणवत्ता विहीन जो आज भी अधूरा पड़ा हुआ है यहां देखा जाए तो शौचालय की गड्ढे ,दरवाजा ,वा मनमाने तरीकों से ठेकेदारों के माध्यम से बनवा दिया गया जो आज भी अधूरा पड़ा हुआ है। ग्राम पंचायत बेली में पंचायत के ही सहयोगियों द्वारा ठेकेदारों को पुल निर्माण सौंप दिया गया जिससे गांव के सरपंच ने अधिकांश पंचायत की सरपंच आगामी चुनाव खर्च की व्यवस्था यही निर्माण कार्य के द्वारा जुटाने के जुगाड़ पर लगे हुए हैं और दूसरी ओर शौचालय निर्माण में जमकर भ्रष्टाचार मचा हुआ है होली आने से पहले ही पंचायत की सहयोगियों ने होली खेलने पर लगे हुए हैं ऐसे ही अधूरी निर्माण करो कि जल्द ही जांच कराई जाए।
पंचायती पुल निर्माण में खेली जा रही होली